आगरा, 14 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान में चुनावी दौरा जल्द ही शुरू होने वाला है। माना जा रहा है कि वे आगरा से लगे राजस्थान के विधान सभा क्षेत्रों में जल्द ही चुनाव प्रचार करने आएंगे। इसके लिये वे हवाई जहाज से आएंगे और आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद हैलीकाप्टर से राजस्थान दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के लिये आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर तैयारियां की जा रही हैं। बैठकों का दौर आरंभ हो गया है। संभावना जतायी जा रही है कि जल्द ही वे इस दौरे पर आएंगे। मध्य प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। इसलिये वहां अब चुनाव प्रचार लगभग समाप्त होने जा रहा है। अब राजस्थान की बारी है। जहां चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसलिये संभावना जतायी जा रही है कि जल्द ही प्रधानमंत्री आगरा की सीमा से लगे राजस्थान के जिलों भरतपुर, धौलपुर आदि जगहों पर भी चुनावी सभा कर सकते हैं।