आगरा, 19 अक्टूबर। मलपुरा रोड पर धनौली के पास सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 20 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर यहां आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, उप्र की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य और सांसद राजकुमार चाहर मौजूद रहेंगे। समारोह का आयोजन एयरपोर्ट डायरेक्टर द्वारा किया जा रहा है।