प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अन्तर्गत 10वीं, 12वी०, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, आई०टी०आई० उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु एक वर्ष की इंटर्नशिप का अवसर
आगरा-05.03.2025/नोडल अधिकारी/प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आगरा श्री मान सिंह भारती ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अन्तर्गत 10वीं, 12वी०, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, आई०टी०आई० उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक वर्ष की इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि इंटर्नशिप हेतु अभ्यर्थी की आयु 21 से 24 वर्ष निर्धारित है। इच्छुक उम्मीदवार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पोर्टल पर दिनांक 12.03.2025 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।