मथुरा, 22 नवंबर। मीराबाई की 525 वीं जयंती के उपलक्ष्य में मीराबाई जन्मोत्सव समारोह का आयोजन 23 नवंबर को किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट अतिथि होंगे। आयोजन 23 नवंबर को अपराह्न तीन बजे रेलवे ग्राउंड, धौलीप्याऊ, मथुरा में होगा। इसके लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यसचिव और सचिव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आमंत्रण पत्र भी छपवाये गये हैं। इस आयोजन की तैयारियां काफी दिनों से जोरशोर से चल रही हैं। विगत दिनों मुख्यमंत्री आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने भी गये थे।