
आगरा, 10 जनवरी। आगामी 15 और 16 जनवरी को एकलव्य स्टेडियम में होने वाले जोनल ग्रामीण खेलकूद की तैयारियां इन दिनों जोरों पर चल रही हैं। इन तैयारियों की समीक्षा बुधवार को उपनिदेशक युवा कल्याण आदित्य कुमार ने की। जिलाओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा. हरीसिंह यादव की अध्यक्षता में हुई ।इस बैठक में यहां होने वाले विभिन्न आठ खेलों के विषय में चर्चा की गयी, जो खेल यहां दो दिनों में होने हैं। प्रतियोगिता में आगरा मंडल के अलावा अलीगढ़ मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।
एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में वरिष्ठ खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक रतन सिंह भदौरिया, गौरव वशिष्ठ से चर्चा की गयी। जिसमें योजना बनायी गयी कि किस तरह दो दिनों में एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं करायी जाएंगी। सचिव वेटलिफ्टिंग हरदीप सिंह हीरा से भारोत्तोलन की प्रतियोगिता के लिये तैयारियों तथा उपकरणों आदि के विषय में जानकारी ली गयी। साथ ही व्यवस्थाएं करायी गयीं। सचिव जूडो टीडी भाष्कर से जूडो खेल के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गयी। फुटबाल खेल के मैचों के संबंध में स्टेडियम के प्रशिक्षक योगेश वर्मा से तैयारियां करने को कहा। बैठक में मनीष दिवाकर, हेमंत भारद्वाज आदि मौजूद रहे। इसमें वालीबाल, कबड्डी,बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं भी करायी जाएंगी। सभी खेलों के लिए निर्णायक बुलाने के लिये कहा गया है। उपनिदेशक आदित्य कुमार ने कहा है कि सभी ग्रामीण खिलाड़ियों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। शहरी क्षेत्र के किसी खिलाड़ी को इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर मार्चपास्ट भी कराया जाएगा। बैठक में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरीसिंह यादव, हरदीप सिंह हीरा, टीडी भाष्कर के अलावा मीडिया प्रभारी लाखन सिंह बघेल आदि मौजूद रहे।