सिंधी समाज का महाकुंभ 16 अक्टूबर को, तैयारियां

स्थानीय समाचार

सिंधी सेंट्रल पंचायत मोहल्ला पंचायतों के सहयोग से करेगा कार्यक्रम
अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा अस्सू चंड सांस्कृतिक उत्सव

आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत 16 अक्टूबर को कोठी मीना बाजार मैदान में बड़ा आयोजन करने जा रहा है। इसे सिंधी समाज का महाकुंभ बताया जा रहा है। अस्सू चंड उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसमें सभी मोहल्ला पंचायतें सहयोग कर रही हैं। कार्यक्रम की रुपरेखा तय करने के लिए सिंधी सेंट्रल पंचायत की बैठक में जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी घनश्यामदास देवनानी व संयोजक जयराम दास होतचंदानी होंगे। कार्यक्रम में युवा रॉक स्टार नील अपनी टीम के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में सिंधी व्यंजनो के साथ 15000 समाजजनों के लिए सहभोज होगा। आकर्षक झूले- मेले तमाशे लगेंगे। इस दौरान मुख्य द्वार व वरूणावतार भगवान झूलेलाल, स्वामी लीलाशाह महाराज, संत टेऊंराम साहिब व सिंधी समाज की कुलदेवी हिंगलाज माता के भवन आकर्षण का केंद्र रहेंगे। सभी कार्यक्रम निशुल्क होंगे व प्रवेश भी निशुल्क एन्ट्री पास से होगा।
सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने समाजसेवियों की बैठक होटल लाल्स-इन पर बुलाई, जिसमें व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक गागन दास रामानी ने सभी पंचायतों से सहयोग मांगा। अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, परमानन्द आतवानी, जयरामदास होतचंदानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी,राज कोठरी, जगदीश डोडानी, सुशील नोतनानी, दौलत खुबनानी, अशोक कोडवानी, अशोक पारवानी,जय प्रकाश केशवानी,नरेश देवनानी, भजन लाल प्रधान, राजकुमार गुरनानी, अमृत माखीजा, राजू खेमानी, रोहित आयलानी, लालएम सोनी, जतिन लालवानी, दर्शन थावनी,उमेश, उमेश पेरवानी, हरीश मोटवानी ,मेघराज शर्मा, जितेंद्र पमनानी,गन्नू भाई, वासदेव गोकलानी,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *