आगरा 15 मार्च । 26 व 27 मार्च को कोठी मीना बाजार चित्रकूट धाम पर आयोजित होने वाले विशाल और दिव्य मेले की तैयारियों को लेकर एक बैठक श्री सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर डॉक्टर शंकर नाथ योगी जी के सानिध्य में संपन्न हुई । जिसमें शंकरनाथ योगी जी ने युवा वर्ग को भगवान झूलेलाल मेले में जुटने का आह्वान किया। हेमंत भोजवानी ने मेले की तैयारियों की जानकारी दी ।गिरधारीलाल भगत्यानी ने स्वामी लीलाशाह जी की जयंती के बारे में जानकारी दी।बैठक में योगी शंकरनाथ
हेमंत भोजवानी,सूर्य प्रकाश जय प्रकाश धर्मानी, श्याम भोजवानी,जितेंद्र तिरलोकानीभगवान अवतानी,प्रदीप बनवारी मनीष हरजानी सुनील कर्मचंदानी, गिरधारीलाल,घनश्याम खियानी,नरेश लखवानी, भरत मंगलानी आकाश मुलानी सिंधी यूथ क्लब,श्री गुरु ठाकुरनाथ सेवा समिति,आदि संगठनों का गुरु जी द्वारा दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर योगी रुद्रनाथ ने युवाओं को आश्रीवाद दिया यह जानकारी मीडिया प्रभारी मनोज नोतनानी ने दी।