आगरा, 10 अक्टूबर। 68वीं माध्यमिक विद्यालय प्रदेशीय क्रिकेट प्रतियोगिता 15 से 19 अक्टूबर तक अंडर 14,17 व 19 वर्ष बालक वर्ग में आगरा के विभिन्न क्रिकेट मैदानों पर आयोजित की जाएगी। उसकी तैयारियों के संबंध में राजकीय इंटर कालेज,शाहगंज पर ज़िला विद्यालय निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, ज़िला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय (बालिका शिक्षा),विश्व प्रताप सिंह द्वारा बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में डॉ अनिल वशिष्ठ,डॉ एस के सिंह,डॉ अतुल कुमार जैन, डा. चतुर सिंह, कुमुद ग्रोवर,कमल अरोरा,संतोष कुशवाह, ममता दीक्षित,बाल कृष्ण कटारा,डा.चतुर सिंह,प्रशांत सिंह आदि उपस्थित थे।
खिलाड़ियों एवं खेल अधिकारियों की आवास व्यवस्था राजकीय इं का,खालसा इं का,आरबी एस इं का,सेंट जॉन्स क इं का,गोपी चंद शिवहरे क इं का,बैप्टिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल, एमडीजैन इं का व क्वीन विक्टोरिया क इं का में की गई है।
भोजन,पेयजल, आवागमन आदि व्यवस्था प्रभारियों को ज़िमेदारियाँ सौंपी गई।
प्रतियोगिता में 18 मण्डल एवं 3 स्पोर्ट्स कॉलेज सहित पूरे उत्तर प्रदेश के लगभग 1000 खिलाड़ी व खेल अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। विशेषज्ञों की टीम ने विभिन्न क्रिकेट मैदानों का मुआयना कर उनकी वास्तविक स्थिति की जानकारी ली ताकि प्रतियोगिता के समय खिलाड़ियों को असुविधा न हो।उक्त अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार,ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल,पंकज शर्मा,पंकज कश्यप, सौरभ सिंह,दिग्विजय सिंह,संजय नेहरू व चौ.हरपाल सिंह चाहर,रवि प्रकाश,राजेश गुप्ता,संदीप परिहार,राम प्रकाश यादव,राहुल चौधरी,हिमांशु शर्मा,शाहतोष गौतम,अतुल कांत गौतम,अमित शर्मा, ललित पराशर, एनकेबिन्दु, दिंग्विजय सिंह,बिजेन्द्र भारद्वाज, रामेन्द्र शर्मा,रजनेश शर्मा, सोबरन सिंह,जनार्दन राणा,लता चौहान,उपमा सिंह,शिखा झींगरन आदि उपस्थित थे।
क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद प्रदेशीय माध्यमिक जिमनास्टिक प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा भी ताजनगरी को मिला है।यह प्रतियोगिता एकलव्य स्टेडियम में होगी।