एक व दो अक्टूबर को आगरा में होने वाले लाड़ी लोहाणा राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां पूर्ण

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 30 सितंबर।अखिल भारतीय लाड़ी लोहाणा राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवेशन की पूर्ण तैयारी के संबंध में एक विशेष बैठक होटल लांस इन में राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी के अध्यक्षता में हुई । जिसमें राष्ट्रीय अधिवेशन  1 अक्टूबर 2 अक्टूबर की तैयारिया जोरों से चल रही है। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष नारायण दास पारवानी
सिन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी व प्रांतीय महामंत्री रामचंद्र खत्री आगरा अध्यक्ष राज कोठारी ने बताया कि अधिवेशन की तैयारी पूर्ण हो चुकी है । कई प्रांतो से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारी गण आ चुके हैं ।जिनमें राष्ट्रीय महामंत्री अशोक रावेर, राष्ट्रीय मंत्री कांतिभाई ,राष्ट्रीय मंत्री दिलीप कुमार ,लीलाधर नारवारी ,जोबनपुत्रा, हीरालाल कर्मचंदानी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पप्पू सोम जानी मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी,रूपचंद धनवानी, नरेश देवनानी, लवशंकर ,जीवतराम चांदनी ,सुनील पंजवानी, सुरेश मेठवानी,अशोक कोडवानी, आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार (एक अक्टूबर) को सुबह दस बजे दयालबाग स्थित जतिन रिसोर्ट पर होगा। गुरु पीर डॉ. शंकरनाथ योगी दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के अलावा कई विधायक शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *