हल्के वाहन डायट परिसर पचकुंईयां , सीएनजी बस नवीन गल्ला मण्डी समिति तथा डीजल बस खेरागढ़ मण्डी समिति में 04 मई को किये जायेंगे खड़े
आगरा.03.05.2024/नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी (परिवहन व्यवस्था) वेद सिंह चौहान ने अवगत कराया है कि जनपद में तीसरे चरण के लिए दिनांक 07.05.2024 को होने वाले मतदान के लिए हल्के वाहनों को डायट परिसर पचकुंईया, आगरा में दिनांक 03.05.2024 को खड़ा कराने के लिए वाहन स्वामियों का अधिग्रहण आदेश प्रेषित किये गये थे, जिन वाहन स्वामी/चालक द्वारा दिनांक 03.05.2024 को डायट परिसर पचकुंईया, आगरा में अपने वाहन नहीं दिये गये है। वह दिनांक 04.05.2024 को प्रातः 10ः00 बजे तक अपना वाहन डायट परिसर पचकुंईया, आगरा में लेकर उपस्थित हो जाये। इसके अतिरिक्त सीएनजी बस नवीन गल्ला मण्डी समिति, आगरा तथा डीजल बस खेरागढ़ मण्डी समिति, खेरागढ़ में दिनांक 04.05.2024 को खड़े कराए जाएंगे। यदि निर्वाचन कार्य में वाहन देने में अनदेखी बरती जाती है तो ऐसे वाहन स्वामी व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी।