आगरा, 27 अगस्त। हाकी के विश्वविख्यात खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को इस वर्ष खेल सप्ताह के रूप में मनाये जाने के फलस्वरूप खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन, आगरा के संयुक्त तत्वावधान में आगरा में 22 से 29 अगस्तखेल सप्ताह (खेल पखवाड़ा) मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा पर आज खो-खो बालक/बालिका फुटबाल / मिनी फुटबाल, बास्केटबाल एवं हाकी खेल की पुरुष एवं महिला वर्ग की लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आज खो-खो बालक / बालिका मैचों का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला खो-खो संघ के सचिव शकील खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आज खेले गये बालक वर्ग के मैचों में पहला मैच प्रिल्युड पब्लिक स्कूल तथा श्रीमती कमला अरुण इण्टर कालेज के मध्य खेला गया, जिसमें प्रिल्यूड की टीम 114 से विजयी रही। दूसरा मैच में कुआं खेड़ा एकेडेमी ने मांगलिक शिक्षा केन्द्र की टीम को 10-3 के भारी अन्तर से परास्त किया। तीसरे मैच में आगरा धण्डर की टीम ने यूके स्पोर्ट्स जूनियर की टीम को 4-2 से तथा चौथे मैच में यू.के. स्पोर्टस सीनियर की टीम ने कुंआ खेड़ा एकेडेमी को 5-2 पराजित किया। बालिका वर्ग में खो-खो का पहला मैच जे. डी.एन. इण्टरनेशनल बनाम श्रीमती के०ए० इण्टर कालेज के मध्य खेला गया। जिसमें जे. डी. एन. इण्टरनेशनल की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-1 से मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया। वहीं खेले गये दूसरे मैच में यू.के. स्पोर्टस-बी की टीम ने यूके, स्पोर्टस ए की टीम को एकतरफा मुकाबले में 10-3 से परास्त कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया। आज के खो-खो मैचों के निर्णायक शकील खान, मनीष दिवाकर, राजेन्द्र दिवाकर, रिपन गौतम, राहुल प्रजापति तथा सोमपाल सिंह थे।
आज फुटबाल / मिनी फुटबाल के पहले सेमीफाइनल मैच में स्टेडियम-बी की टीम ने डी. एफ. ए. -2 को 3-1 से पराजित किया। स्टेडियम बी की ओर से अनीस विष्ट ने 2 तथा अयान ने 1 गोल किया। वहीं डी.एफ.ए. की ओर से भरत सिंह कुन्तल ने एक मात्र गोल किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में डी. एफ. ए-1 ने डी. एफ.ए. बिगनर की टीम को 2-0 से पराजित किया। डी.एफ.ए.-1 की ओर से अक्षित एवं लक्षित ने 1-1 गोल किये ।फाइनल मैच में स्टेडियम बी की टीम ने डी.एफ.ए. की टीम को 4-3 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। स्टेडियम बी की ओर से अनीष विष्ट ने 02, हर्ष एवं अयान ने 1-1 गोल किये। आज खेले गये फुटसल मैचों में आज के मैचों के निर्णायक योगेश वर्मा, अक्षय सिंह, जितेन्द्र कुमार, संदीप सिंह, सुमित राजपूत एवं अभिषेक रहें। इस दौरान जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, एस एस चौहान आदि उपस्थित रहे।
आज खेले गये हाकी मैचों में महिला वर्ग का पहला मैच कैण्ट क्लब बनाम बी.डी. जैन के मध्य खेला गया। जिसमें बी.डी. जैन 2-0 से विजयी रहीं बी.डी. जैन की ओर से पूजा ने 02 गोल किये। दूसरा मैच दयालबाग बनाम गोपीचंद के मध्य खेला गया, जिसमें गोपीचंद की टीम ने 2-0 से दयालबाग को शिकस्त दी। गोपीचंद की ओर से राखी और वंशिका ने 1-1 गोल किये।पुरुष वर्ग में पहला मैच फ्रैंड्स क्लब बनाम इचीराकी के मध्य खेला गया। जिसमें इचीराकी की टीम 7-2. से विजयी रही। इचीराकी की और से अंकित ने 03. अभिषेक ने 03 तथा शिवम ने 01 गोल किये। दूसरा मैच ओरेंज क्लब तथा जूनियर बॉयज के मध्य खेला गया, जिसमें ओरेंज क्लब तथा जूनियर बॉयज की टीम 5-5 से बराबरी पर रहीं जूनियर क्लब की ओर से खलील और रिजा ने 2-2 गोल किये, वहीं ओरेंज क्लब की ओर से फरमान एवं दिलीप ने 2-2 गोल किये। आज के मैच के अम्पायर प्रशान्त शुक्ला, अमित सक्सेना, शाहिद अली, आशा कुमारी मधु कुमारी रहें मैच का संचालन आगरा हाकी के सचिव संजय गौतम ने किया। आज के मैचों का उद्घाटन श्रीमती मीनाक्षी पोपली, वरिष्ठ खिलाड़ी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
आज बास्केटबाल (353) बालक एवं बालिका के अन्तर्गत बालिका वर्ग में पहले मैच में हाउस ऑफ बाल की टीम ने स्टेडियम-6 की टीम को 4-1 से स्टेडियम-1 की टीम ने सैण्ट कोनार्ड की टीम को 9-3 से. स्टेडियम-1 की टीम ने आर.एस.एकडेमी को 11-4 से तथा बी. डी. जैन-सी की टीम ने बी.डी. जैन-बी को 02-1 से पराजित किया।बालक वर्ग में वारियर्स की टीम ने सैण्ट एण्ड्यूज स्कूल को 3-2 से हॉट बालियर्स ने हाउस आफ बायज को 9-5 से हाउस ऑफ बाल ने आर.बी. वाई.पी. को 9-3 से कूल वारियर्स ने इसरो क्लब को 10-8 से सेण्ट पीटर्स ने सेण्ट एण्ड्यूज स्कूल को 11-8 से तथा पीटर्स की टीम ने ब्लास्टर बैलर्स को एकतरफा मुकाबले में 20-0 से पराजित किया। आज के मैच के अम्पायर्स मनीष कुमार वर्मा, पंकज वर्मा हिमांशु सिंह, जयन्त राणा एवं कन्हैया पाठक रहे।