मेजबान आगरा, सहारनपुर व मेरठ की टीमें उपविजेता रहीं
आगरा, 19 अक्टूबर। ताजनगरी में आयोजित 68 वीं माध्यमिक प्रदेशीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इसमें मेजबान आगरा को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। वहीं अंडर 19 वर्ष में प्रयागराज, अंडर 17 वर्ष में मेरठ,
अंडर 14 वर्ष में स्पोर्ट्स कॉलेज,लखनऊ की टीमें विजेता रहीं । वहीं
आगरा, सहारनपुर व मेरठ की टीमें उपविजेता रहीं।
अंडर 14 वर्ष में बैस्ट बल्लेबाज़- श्रेष्ठ प्रताप सिंह (स्पोर्ट्स कॉलेज,सैफ़ई) बैस्ट गैंद बाज- तौफ़ीक़ अली (स्पोर्ट्स कॉलेज,सैफ़ई), मैन ऑफ़ द सीरीज़- अथर्व चौहान (मेरठ)।
अंडर 17 वर्ष में बैस्ट बल्लेबाज़- हिमांशु (आगरा)
बैस्ट गैंदबाज- मोहित (आगरा)
मैन ऑफ़ द सीरीज़- अभिषेक भाटी (मेरठ)
अंडर 19 वर्ष में- बैस्ट बल्लेबाज़- शिवम् सिंह यादव (प्रयागराज)
बैस्ट गैंदबाज- अतुल विश्वकर्मा (स्पोर्ट्स कॉलेज,लखनऊ)
मैन ऑफ़ द सीरीज़- इंज़माम (सहारनपुर)
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर अंडर 19 वर्ष बालक वर्ग का फाइनल मैच सहारनपुर मण्डल और प्रयागराज मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें प्रयागराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए प्रयागराज की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 148 रन बनाए। प्रयागराज के दिव्यांशु ने 28 गेंद में 37,अमित कुमार ने 22 गेंद में 33 रन बनाए।
सहारनपुर की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए आकाश कुमार ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4,इंज़माम ने 2 व सैयद व ख़ुशाल ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में सहारनपुर की पूरी टीम 11.2 ओवर में 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सहारनपुर की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए इंज़माम ने सर्वाधिक 30 रन बनाए।
गेंदबाज़ी करते हुए प्रयागराज की ओर से सचिन मिश्रा ने 3.2 ओवर में 11 रन देकर 5,अथर्व ने 3 व लव व अर्पित ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ़ द मैच प्रयागराज के सचिन मिश्रा रहे।
अंपायर-ब्रजेश व जतिन
स्कोरर शान्तनु श्रीवास्तव एवं शिवा कौशिक रहे।
आर बी एस इ का,खंदारी पर
अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग फाइनल मैच मेरठ मण्डल और स्पोर्ट्स कॉलेज,लखनऊ के मध्य खेला गया, जिसमें मेरठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया।
पहले खेलते हुए मेरठ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 174 रन बनाए। मेरठ के अथर्व ने 89 अयान 40 रन बनाए। स्पोर्ट्स कॉलेज,लखनऊ की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए सात्विक,विनायक व सौरभ ने 1-1-1 विकेट लिया।
जवाब में स्पोर्ट्स कॉलेज,लखनऊ की टीम ने 6 विकेट के नुक़सान पर विजयी लक्ष्य को 18 ओवर में प्राप्त कर लिया। स्पोर्ट्स कॉलेज,लखनऊ की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए हर्ष यादव ने 77 रन सत्यम ने 15 रन व ओम ने 12 रन बनाए।
मेरठ की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए अश्वनी व भवित ने 2-2 व अनमोल ने 1 विकेट लिया।मैन ऑफ़ द मैच मेरठ के हर्ष यादव रहे। अंपायर-जीतू कश्यप व शुभम् शर्मा रहें।स्कोरर:-रवि भट्ट
राधा माधव क्रिकेट अकादमी,ताज नगरी पर
अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग फाइनल मैच आगरा मण्डल और मैरठ के मध्य खेला गया, जिसमें आगरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया।
पहले खेलते हुए आगरा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।आगरा के हिमांशु ने 22 सक्षम ने 20 रन व ओम मिश्रा ने 13 रन बनाए।
मेरठ की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए अमन राजपूत ने 4,अनुपम ने 3 व अभिषेक ने 2 विकेट लिए।जवाब में मेरठ की टीम ने 3 विकेट के नुक़सान पर विजयी लक्ष्य को 8 ओवर में 97 रन बनाकर प्राप्त कर लिया। मेरठ की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए
अभिषेक ने 72 रन अमन नए 11 रन बनाए। मैन ऑफ़ द मैच मेरठ के अभिषेक रहे।
अंपायर-रणजीत व दाउ, स्कोरर-राज कुमार
पुरस्कार वितरण
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय एस पी सिंह बघेल (केंद्रीय मत्स्य पालन,पशुपालन और डैयरी राज्य मंत्री और पंचायती राज मंत्रालय,भारत सरकार)द्वारा विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण,रजत व कांस्य पदक व चमचमाती ट्रॉफ़ी प्रदान की।
विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के के शर्मा का स्वागत मनोज कुमार गिरि संयुक्त शिक्षा निदेशक,आगरा मंडल,आगरा,
ज़िला विद्यालय निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह,डॉ अनिल वशिष्ठ,डॉ एस के सिंह अनिल कुमार रीनेश मित्तल एवं पंकज शर्मा द्वारा बुके भेंट कर एवं बैज,अंग वस्त्र पहनाकर किया गया।
सभी अतिथियों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के समक्ष सर्वप्रथम सरस्वती वंदना श्री केदार नाथ सेकसरिया क इं का पंजाबी नृत्य श्री बी डी जैन क इं का की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई।मुख्यअतिथि द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खिलाड़ियों को एक अपना प्रदर्शन करने हेतु मंच प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया व सभी को अपनी शुभकामनाएँ दीं।
उपरोक्त अवसर पर दिगंबर सिंह धाकरे,गौरव शर्मा,नवीन गौतम,विकास भारद्वाज व मदन मोहन शर्मा उपस्थित थे।सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन ज़िला विद्यालय निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। ज़िला क्रीड़ा प्रभारी डॉ रीनेश मित्तल द्वारा प्रतियोगिता की आख्या प्रस्तुत की।
प्रधानाचार्यों में डॉ जी एल जैन,डॉ अतुल कुमार जैन,डा0चतुर सिंह,रामवीर सिंह फ़ौजदार,विवेक वीरसिंह,पुष्पेन्द्र बघेल,बाल कृष्ण कटारा, डॉ नवीन कांत शर्मा, अनिरुद् प्रताप सिंह,सुजीत कुमार,एन सी पुषुंग,डॉ नरेंद्र सिंह,प्रशांत सिंह,डॉ रक्ष पाल सिंह त्यागी,डॉ राम अवतार,डॉ राम निवास मुद्ग़ल,डॉ संतोष कुशवाह,डॉ ज़मीर अहमद,प्रशांत गहलौत,दिनेश कुमार,सत्य प्रकाश,
व जॉयस साइलस, डॉ ममता शर्मा, नीलम चतुर्वेदी व अंजलि नाकरा आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संचालन डॉ तरुण शर्मा, सिंह,संजय नेहरू व दिग्विजय द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 18 मण्डल एवं 2 स्पोर्ट्स कॉलेज सहित पूरे उत्तर प्रदेश के लगभग 1000 से अधिक खिलाड़ी व खेल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।अमित शर्मा,रवि प्रकाश,राजेश गुप्ता,सोबरन सिंह,संदीप परिहार,विदुषी सिंह,के पी सिंह यादव,हिमांशु शर्मा,शाहतोष गौतम,संजय नेहरू ललित पराशर,एन के बिंदु,ब्रजेश कुमार,अरुण यादव,दिग्विजय सिंह,दीपांशु सामरिया,चौधरी हर पाल सिंह चाहर,अवधेष यादव,सुरेंद्र सिंह,पंकज कश्यप, पंकज यादव,रामेन्द्र शर्मा,रजनेश शर्मा,जनार्दन राणा,राम अवध भदौरिया,सुमित त्रेहन,सौरभ सिंह,सौरभ गुप्ता,धर्मवीर सिंह,राजेश सिंह यादव,डी के सिंह, राहुल चौधरी,राम प्रकाश यादव, ज्ञानेन्द्र कुमार यादव,लता चौहान,शिखा झिंगरन व कविता झिंगरन आदि ने व्यस्थाए सँभालीं। आगरा क्रिकेट टीम के उपविजेता होने का श्रेय आगरा टीम कोच जनार्दन राना को जाता है।