आगरा, 20 अप्रैल। वैश्य वर्ग का गढ़ मानी जाने वाली उत्तरी विधानसभा के नगर निगम वार्ड 94 से भाजपा की टिकट से निर्विरोध प्रदीप अग्रवाल चौथी बार विजयी हुए। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता ,संभ्रांत लोग व सिंधी समाज के मुख्य संभ्रांत लोग पार्षद प्रदीप अग्रवाल का उनके निवास पर जाकर चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। स्वागतो में मुख्य रूप से नटराजपुरम के अध्यक्ष कौशल शर्मा व धर्म जागरण के महानगर के सह संयोजक गिरजेश तिवारी, भारतीय सिंधु सभा के उपाध्यक्ष अमृत मखीजा, सिंधी सेंट्रल पंचायत के मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी,प्रेमानंद कुंज सोसाइटी के अरविंद अरोड़ा व दुर्गेश गुप्ता मुकेश भागिया किशोर बुधरानी रोहित आयलानी,भाजपा बल्केश्वर मंडल के महामंत्री रवि अग्रवाल,गुड्डू भाई शर्मा एवं अन्य सोसायटी के अध्यक्ष महामंत्री मौजूद रहे। पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि यह स्वागत तब होगा जब आगरा महानगर के महापौर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती हेमलता दिवाकर को अपने वार्ड 94 से शत प्रतिशत आप अपना वोट दें ,उनको भारी मतों से विजयी बनाएं क्योंकि महापौर के बिना पार्षद की जीत अधूरी है।