आगरा, 16 मार्च। कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिल वाये जाने हेतु उद्यान विभाग एवं उ०प्र० राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ के सहयोग से मै० खन्दौली एफ०पी०ओ० खन्दौली आगरा द्वारा 300 कुन्तल आलू मलेशिया देश को निर्यात किया जा रहा है। यह आलू जनपद आगरा से मुम्बई पोर्ट महाराष्ट्र के माध्यम से मलेशिया देश को निर्यात होगा। यह कुफरी वाहर वैरायटी का आलू रू0 950 प्रति कुन्तल की दर से बिक्री हुआ है।इसी क्रम में आज 16.03.2023 को विधायक एत्मादपुर डा० धर्मपाल सिंह द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी टूण्डला रोड से मलेशिया हेतु निर्यात होने वाले आलू के रीफर वैन को हरी झण्डी देकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज , उप कृषि निदेशक पुरूषोत्तम मिश्रा , खन्दौली एफ०पी०ओ० के सयोंजक मनोहर चौहान एवं मण्डी समिति / उद्यान विभाग के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण इत्यादि उपस्थित थे।