आगरा, 2 अप्रैल। आगरा में आलू प्रोसेसिंग यूनिट लगायी जाए , एपीडा की स्थापना की जाए तथा किसानों को हर साल स्तरीय आलू का बीज दिलाया जाए। तभी यहां के आलू किसानों की हालत में कुछ सुधार हो सकेगा। इस संबंध में एक ज्ञापन आलू किसान विकास समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनरायन बघेल आदि ने प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह को दिया। इस पर एपीसी ने कहा कि किसानों की मांग पर विचार करेंगे। किसानों ने कहा कि आगरा में आलू किसानों की संख्या बहुत अधिक है लेकिन उनको उपज का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण आलू किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। किसानों को ट्रांसपोर्ट भाड़े में सबसिडी दी जाए। ज्ञापन देन वालों में श्री बघेल के साथ वीरेंद्र सिंह परिहार, राजवीर सिंह, प्रदीप शर्मा, बंगाली बाबू अरेला आदि थे।