आगरा। संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉ मुकेश अग्रवाल के अनुसार आगरा में जुटेगे 2000 खिलाड़ी। प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष 17 वर्ष 19 वर्ष बालक बालिका का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहले चरण 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक जिसमें 17 वर्ष बालक बालिका एवं 14 वर्ष बालिकाओं के 18 मंडल के लगभग 1000 खिलाड़ी प्रतिभाग़ करेंगे जबकि इसका दूसरा चरण 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होगा जिसमें 19वर्ष बालक बालिका एवं 14 वर्ष बालक लगभग 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे ।
आज राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज के प्रांगण में आयोजित उक्त बैठक में इस प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया गया ।संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल ने जो विभिन्न समितियां बनाई गई है उन सभी को बैठक में उक्त प्रतियोगिता के सफल संचालन एवं आयोजन हेतु लगे विभिन्न व्यवस्थाओं में अधिकारी, प्रधानाचार्य ,शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ,कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए ।बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया की 18 मंडल और कस्तूरबा गांधी और बेसिक शिक्षा की मिलाकर 20 टीमें 14, 17, 19 वर्ष आयु वर्ग में बालक बालिकाओं की आएंगी ।
इसमें विभिन्न समितियो का गठन किया गया जिसमें आवास व्यवस्था समिति ,परिवहन व्यवस्था समिति,लाइट एवं साउंड व्यवस्था समिति ,भोजन एवं जलपान व्यवस्था, अभिलेख व्यवस्था ,पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह समिति,सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, पेयजल समिति, उपकरण समिति, प्राथमिक चिकित्सा समिति, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी व्यवस्था , प्रकाशन, प्रचार प्रसार समिति ,अनुशासन ग्राउंड व्यवस्था समिति,उद्घोषणा समिति ,स्वागत समिति, साज साज समिति ,मार्च पास्ट समिति, स्वच्छता समिति स्टोर व्यवस्था समिति कंट्रोल रूम व्यवस्था समिति, मीडिया व्यवस्था समिति, तकनीकी समिति ,सर्वोच्च न्याय समिति ,इस प्रकार से कुल 23 समितियां का गठन किया गया है। इन समितियो में प्रभारी के रूप में जहां जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा , जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्या शासकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अशासकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। रुकने की विभिन्न स्कूलों में रहने की व्यवस्था की गई है जैसे बालिकाओं हेतु सेंट जॉन्स गर्ल्स इंटर कॉलेज ,
बी डी जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज, क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज ,गोपीचंद शिवहरे गर्ल्स इंटर कॉलेज, सेंट जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज में जबकि बालक वर्ग की आवासीय व्यवस्था बेपटिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल ,डीबीएस एस खालसा इंटर कॉलेज, नगर निगम इंटर कॉलेज ताजगंज आगरा ,एमडी जैन इंटर कॉलेज हरी पर्वत आगरा, राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज आगरा, पर की गई है।
इस अवसर पर मंच पर संयुक्त शिक्षक निदेशक आगरा मंडल डॉक्टर मुकेश अग्रवाल , जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ,प्रधानाचार्य मानवेंद्र सिंह सुजीत कुमार अनिरुद्ध यादव , डा एसके सिंह ,वर्षा जैन , सहित आगरा मंडल से लगभग 150 लोगउपस्थित थे। इस अवसर पर संचालन डॉ अनिल वशिष्ठ ने किया।