रात में भी पोस्टमार्टम की सुविधा दी जाए, पोस्टमार्टम गृह पर हो 24 घंटे चिकित्सक की तैनाती –  सांसद

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

सांसद राजकुमार चाहर  की अध्यक्षता एवं विशेष आमंत्रित  केन्द्रीय मंत्री  एसपी सिंह बघेल  की गरिमाई उपस्थिति में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न

समिति द्वारा दिए गए निर्देशों का समयांतर्गत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित

 केंद्रीय मंत्री ने अमृत सरोवरों को मत्स्य पालन हेतु समिति बनाकर पट्टा आवंटन करने के दिये निर्देश।

आगरा.07.10.2024. आज सांसद श्रीराजकुमार चाहर  की अध्यक्षता एवं विशेष आमंत्रित केन्द्रीय मंत्री  एसपी सिंह बघेल  की उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जनपद में संचालित केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति द्वारा दिए गए निर्देशों का समयांतर्गत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। मंत्री  ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जन समस्याओं का बेहतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, जिससे लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को लाभन्वित किया जा सके। बैठक के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अमृत योजना, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास सेवाएं, मध्याह्न भोजन योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी।
मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत उपयोगी कार्य ही कराये जाये। कच्चे कामों के साथ पक्के कामों को वरीयता दी जाए,जिसका अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। बैठक में  सांसद  ने मनरेगा द्वारा कराये गये कार्यो का विवरण चाहा जिस पर उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि मनरेगा के अर्न्तगत चकरोड निर्माण, आंगनवाडी केन्द्रों के निर्माण, माडल शापों के निर्माण, स्कूलों की बाउन्ड्रीबाल निर्माण आदि कार्य कराये गये है। जिसके माध्यम से 12 लाख 89 हजार 421 मानव दिवसों का सृजन किया गया है। उक्त के अतिरिक्त मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण भी कराया गया। विधायक द्वारा मनरेगा से तालाबों/पोखरो के निर्माण/जीर्णोद्धार, चैकडैम निर्माण तथा मेडबन्दी मनरेगा से कराये जाने का प्रस्ताव दिया गया। उक्त के उक्त के साथ-साथ माननीय केंद्रीय मंत्री द्वारा अमृत सरोवरों को मत्स्य पालन हेतु समिति बनाकर पट्टा आवंटन करने के निर्देश दिये गए। उक्त के अतिरिक्त मा0 अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देश दिए गए की जनपद में जितने भी पोखर हैं, उनमें से अतिक्रमण हटाया जाए उसके लिए उप जिलाधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर पोखरों का चिन्हांकन कराते हुए अतिक्रमण हटाया जाए साथ ही इस कार्य को दो माह के अंदर पूर्ण कर लिया जाए।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री जी द्वारा निर्देश दिए गए की पूर्व में निर्मित काशीराम आवास योजना के भवन का जीर्णोद्धार कराकर उन्हें लाभार्थियों को देने लायक बनाने के लिए यदि कोई प्रावधान है तो उसे कराया जाए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो आवास गिरासू हैं उन्हें कण्डम कर नए आवास बने बनाए जाने हेतु पत्राचार किया जाए। तब तक उन स्थानों पर बोर्ड लगाकर आमजन को सूचित किया जाए कि यह भवन उपयोग में नहीं है।
कृषि विभाग की समीक्षा में निर्देश दिए गए की प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत पत्रों के चयन हेतु कैंप लगाया जाए तथा न्याय पंचायत स्तर पर तैनात कार्मिकों को टारगेट दिए जाएं इसके अलावा चयन हेतु बैठक का आयोजन किया जाए जिसकी सूचना पूर्व में ही किसानों को दे दी जाए। माननीय विधायक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि छोटे किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है और कुछ स्थानों पर सिर्फ आधार कार्ड के आधार पर ही खाद वितरित की जा रही है। उक्त के संबंध में अवगत कराया गया कि खाद की कमी को लेकर शासन से पत्राचार किया जा रहा है तथा इसी सप्ताह के अंदर दो रैंक आने की संभावना है। उक्त के संबंध में माननीय सांसद जी ने निर्देश दिए की खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण कराया जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए की खाद का वितरण शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाये।
पंचायत राज की समीक्षा में विधायक  द्वारा शिकायत की गई की ग्राम स्तर पर मृत्यु एवं जन्म प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहे हैं तथा जनपद स्तर पर लगभग ढाई सौ मृत्यु प्रमाण पत्र लम्बित है उक्त के संबंध में  सांसद  द्वारा निर्देश दिए गए कि ऐसे 03 ग्राम सचिव को चिन्हित किया जाए जिनके द्वारा सर्वाधिक मृत्यु प्रमाण पत्र लंबित किए गए हैं तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। किसान दुर्घटना बीमा योजना के संबंध में माननीय सांसद जी द्वारा निर्देश दिए गए की उन पात्र लाभार्थियों के संबंध में शासन से पत्राचार किया जाए जो किसी भी कारण बस समय अवधि के रहते आवेदन नहीं कर पाए हैं तथा उन्हे लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए की यूपी जिला अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी गौशालाओं का प्रत्येक 15 दिन में निरीक्षण करें साथी यह भी सुनिश्चित करें कि निरीक्षण के दौरान वहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो।
चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए माननीय केंद्रीय मंत्री जी द्वारा निर्देश दिए गए की पोस्टमार्टम की सुविधा को आधुनिक कृत किया जाए तथा रात में भी पोस्टमार्टम की सुविधा दी जाए, इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए की पोस्टमार्टम गृह पर 24 घंटे चिकित्सक की तैनाती की जाए और इसका रोस्टर आगामी एक सप्ताह में लागू किया जाए यदि कोई डॉक्टर रोस्टर का पालन नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।उन्होने सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुये कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किये जाये। पूरी निष्ठा के साथ कार्यो को करना चाहिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी ने जनपद में संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी तथा समिति को आश्वस्त किया कि बैठक में दिये गये निर्देशों को समयान्तर्गत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
बैठक के दौरान विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, विधायक  चौ.बाबूलाल, विधायक  जीएस धर्मेश, छोटेलाल वर्मा , विधायक  पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, नगरायुक्त  अंकित खण्डेलवाल, जिला विकास अधिकारी  राकेश रंजन, पीडीडीआरडीए श्रीमती रेनू सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण, ब्लाक प्रमुख एवं समिति के नामित सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *