आगरा। चौकी जीर्णोद्धार के नाम पर पुलिस ने नगर निगम के द्वारा बनवाये गये शौचालय को ध्वस्त करा दिया। जानकारी होने पर सहायक नगर आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। राजस्व निरीक्षक ने आज मंगलवार को मौके पर जाकर मामले की जांच की।
गुदड़ी मंसूर क्षेत्र में कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए नगर निगम द्वारा पुलिस चौकी के पास ही पूर्व मेयर इंद्रजीत आर्य के कार्यकाल में शौचालय की स्थापना कराई गयी थी। इसमें दो यूरिनल के अलावा दो शीट भी लगवाई गयीं थी। क्षेत्रीय कारोबारी सालों से इस शौचालय का इस्तेमाल कर रहे थे। कुछ माह पूर्व इसका जीर्णोद्धार भी क्षेत्रीय सभासद राकेश जैन के प्रयास से कराया गया था। वर्तमान में पुलिस विभाग चौकी गुदड़ी मंसूर खां का जीर्णोद्धार करा रहा है। इस दौरान इस शौचालय को भी ध्वस्त कर दिया गया है। हालांकि स्थानीय कारोबारियों ने पुलिस चौकी पर तैनात अधिकारियों से इससे उत्पन्न हेने वाली समस्या से भी अवगत कराया लेकिन जब उनकी कोई सुनवाई नहीं की गयी तो उन्होंने सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम से इसकी शिकायत की। बताया कि शौचालय तोड़ने से स्थानीय कारोबारियों के लिए दिक्कत उत्पन्न हो गयी है। व्यापारियों का कहना था कि पुलिस के लिए अन्य स्थान पर शौचालय बना हुआ है फिर इसे तोड़ने का कोई उचित कारण नहीं है। शिकायत के उपरांत सहायक नगर आयुक्त ने मामले की जांच के लिए राजस्व निरीक्षक वैभव यादव को नियुक्त कर चौबीस घंटे में आख्या देने के निर्देश दिये हैं।