राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 31 मई को “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन
आगरा-31.05.2024/आज “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” के अवसर परमुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में इस वर्ष के”विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” की थीम प्रोटेक्टिंग चिल्ड्रन फ्रॉम टोबेको इंडस्ट्री इंटरफेंस”Protecting children from tobacco industry interference” पर मनाया गया।
विचार गोष्ठी में डिप्टी सीएमओ डॉ.सुरेन्द्र मोहन प्रजापति ने बताया कि जो माता पिता तंबाकू का सेवन या धूम्रपान करते हैं उनके बच्चे भी तंबाकू सेवन या धूम्रपान के लिए प्रेरित होते हैं।
गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने तंबाकू से संबंधित उनकी निजी जिंदगी या समाज के अनुभव बांटे, गोष्ठी में बताया गया कि तंबाकू से प्रतिवर्ष 13 लाख मौत होती हैं, लुभावने विज्ञापन, मार्केटिंग, एडवरटाइजमेंट, तंबाकू इंडस्ट्री ने आम जन को तंबाकू सेवन के प्रति प्रेरित किया है, तंबाकू कैंसर रोगी ही नहीं नपुंसक या बांझपन का भी बड़ा कारण है।
अपने आने बाली पीढ़ी को तंबाकू उत्पादों से बचाने के लिए समाज में जागरूकता लाएं, चर्चा करें तथा तंबाकू छोड़ने हेतु भारत सरकार के टोल फ्री नम्बर पर 1800112356 पर निशुल्क सलाह उपलब्ध है तथा सभी जिला अस्पताल, सीएचसी पीएचसी पर भी नशा मुक्ति हेतु कार्य किए जा रहे हैं।
गोष्ठी में डॉ. सुरेन्द्र मोहन, डॉ. एस के राहुल, नीरज कुमार, दिलीप आदि मौजूद रहे।