
आगरा। नगर निगम और उसकी सहयोगी संस्था संवेदना डवलपमेंट सोसायटी की ओर से ताजमहल के ईस्ट गेट पर एक स्वच्छता रैली का आयोजन कर दुकानदारों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।
इस दौरान लोगों को बताया कि नगर निगम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। लेकिन ये बिना जनसहयोग के संभव नहीं है। अतः हम सभी को इस बात का प्रण लेना होगा कि हम अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए स्वयं भी प्रयास करेंगे और आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरुक करेंगे। बताया गया कि कचरे को सार्वजनिक स्थान पर फेंकने के बजाय गीले सूखे कचरे के लिए डस्टविन का उपयोग करें और उसे नगर निगम के कूड़ा वाहनों को ही निस्तारण के लिए दें। कार्यक्रम के दौरान ताजगंज जोन के जेड0एस0ओ0 महेंद्र सिंह, एस0एफ0आई0 योगेन्द्र कुशवाह के अलावा संवेदना डवलपमेंट सोसायटी के सीनियर सुपरवाइजर अंकित कुशवाह, आकाश यादव और यासर खांन भी उपस्थित रहे।
