आगरा। माध्यमिक खेल कूद के तहत आज शनिबार को मण्डलीय मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विजय नगर कॉलोनी पर किया जा रहा है। जिसमें बालक बालिका वर्ग की मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी सहित आगरा के खिलाडी पूरी दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता में विजयी टीम को शील्ड संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल द्वारा प्रदान की जाएगी। जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम और द्वितीय विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे। ये जानकारी देते देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ बालकृष्ण कटारा ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। टीम इस प्रकार है बालक वर्ग में अंडर 14 में शिवा, देव हर्षित, अभय, अंडर 17 मे ललित, अमन, कार्तिक, देव अंडर 19 मे शिवम् कुमार, विनय कुशवाहा, आशीष तोमर, निखिल प्रकाश को शामिल किया गया है।
बालिका वर्ग मे अंडर 14 पारखी, शिखा, भानु प्रिया, कृष्णा अंडर 17 मे इसका, तहजीब, सौर्शी गुप्ता, चंचल अंडर 19 में वैष्णवी रावत, अंशु, सोनाक्षी, एलिश को शामिल किया गया है। टीम प्रशिक्षक दिग्विजय सिंह मैनेजर राजेश गुप्ता रहेंगे।