कराटे परीक्षा में उत्तीर्ण रहे खिलाड़ियों ने विभिन्न रंगों की बेल्ट प्राप्त कीं

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। वर्ल्ड वुडो कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एनएस मार्शल आर्ट एकेडमी के अंतर्गत एक बेल्ट परीक्षा का आयोजन महेंद्र पार्क में कराया गया। परीक्षा में 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। परीक्षा में विशेष तौर से उपस्थित संजीव नागर ,कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष , इस बेल्ट टेस्ट के एक्जामिनर शिहान् देवजीत घोष, सेंसेई नितिन सोलंकी, श्याम लाल यादव ने बेल्ट परीक्षा ली । परीक्षा में आगरा व कोसीकलां, होडल से बच्चों ने भाग लिया।
बेल्ट जीतने वाले खिलाड़ी
1-येलो बेल्ट, .. समेह, अंशुल अविराज,  इनाया , असद सलीम,  श्रेया यादव .ऐश्वर्या पाल.प्रतिष्ठा पाल.कनिष्का पाल. आन्या गुप्ता. ,आशवी गुप्ता. राव्या गुप्ता. ,चावीँ. ,,अनाया, सांगवी अग्रवाल , अनिरुद्ध बंसल, रुद्र , आदविका, द्राविजय, भूमिक, अनुष्का, वंश, कार्तिक, माधव,

2, ऑरेंज बेल्ट, राघव,

3 ग्रीन बेल्ट। तनिश, शौर्य अग्रवाल,

4, ब्ल्यू बेल्ट,, आराध्य सचदेवा, धैर्य अग्रवाल, नम्र, वंश, अरुन,

4=पर्पल बेल्ट: वंश

कोच – दीपक , लोकेश तिवारी , गोविंदा, अंशुल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *