विधायक खेल स्पर्धा फतेहाबाद में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को किया गया सम्मानित

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा।  विधानसभा फतेहाबाद क्षेत्र में आयोजित  विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस खेल स्पर्धा का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना तथा छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना रहा। उद्घाटन समारोह को राजकीय महाविद्यालय फतेहाबाद के खेल मैदान में आयोजित किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि  विधायक  छोटे लाल वर्मा  एवं  सांसद  फतेहपुर सीकरी  राजकुमार चाहर, राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया । उदघाटन के दौरान पुलिस आयुक्त आगरा  दीपक कुमार  एवं जिलाधिकारी  अरविंद मल्लप्पा बंगारी  मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गुब्बारे उड़ाकर किया गया ।
इस अवसर पर विभिन्न आयु वर्गों में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन खेलो में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बालक-बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

प्रमुख खेल परिणाम (संक्षेप)
एथलेटिक्स (बालक वर्ग) सीनियर 100 मी – प्रथम: गुरुशरण , द्वितीय: प्रेमचंद , तृतीय: नरेंद्र
एथलेटिक्स (बालिका वर्ग) सब जूनियर 100 मी – प्रथम: अनुष्का , द्वितीय:तान्या , तृतीय: दिवांशी
कबड्डी (बालक वर्ग) – विजेता टीम: द स्प्रिंटर वॉरियर
कबड्डी (बालिका वर्ग) – विजेता टीम: श्री माहेश्वरी जी पब्लिक स्कूल फतेहाबाद ।
वॉलीबॉल बालक वर्ग– विजेता: राजकीय किंग फतेहाबाद ।
वॉलीबॉल बालिका वर्ग – विजेता: वाजिदपुर की टीम
इस मौके पर  ऋषि उपाध्याय  पूर्व जिला मंत्री,रवि प्रकाश शल्या चेयरमैन फतेहाबाद, बबीता चौहान जिला मंत्री भाजपा, हरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष ब्रज क्षेत्र , अनिल गुर्जर जिला पंचायत सदस्य ,राजेश कुशवाहा  पूर्व जिला पंचायत सदस्य डीसीपी पूर्व  अभिषेक कुमार अग्रवाल  ,sdm फतेहाबाद स्वाति शर्मा , खंड शिक्षा अधिकारी  शेष बहादुर सरोज क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी  सुरेश प्रताप सिंह , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वरुण कुमार,  क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री पुनीत , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी  रवि अरेला  आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *