आगरा, 3 अगस्त। अंबेडकर विश्व विद्यालय खेलकूद परिषद की सत्र 2022-23 की समीक्षा बैठक गुरुवार को विश्वविद्यालय के वृहस्पति भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो0.आशू रानी ने की। बैठक में उन्होंने विभिन्न महाविद्यालयों से आये सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूदों को महाविद्यालय तथा खेल संघों के माध्यम से निखारने की शुरुआत की जाये । इस वर्ष जिन खिलाड़ियों को मैडल प्राप्त हए हैं, उनको उपयुक्त पारितोषक आदि प्रदान किये जाएं । तथा खेलकूद के विभिन्न मदों में बदलाव हेतु सदस्यों के सुझावों को अमल में लाया जाये ।
अखिल भारतीय यूनिवर्सिटी, खेलो इंडिया में मैडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन किया। साथ ही कहा कि सत्र 2023-24 में भी खिलाड़ी विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें । आज की बैठक में प्रो. यूसी शर्मा , अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो. मो. अरशद, प्रो. रणवीर सिंह, डॉ. जसवंत सिंह, डॉ. दलवीर, डॉ. बबीता, डॉ. सुनील बाबू चौधरी, प्रो. अनुपम सक्सैना, डॉ. ख्वाजा निशात हुसैन रहे। आज के कार्यक्रम का संचालन डॉ. जयदीप शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग ने किया। शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के निदेशक डॉ. अखिलेश चन्द्र सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।