आगरा, 2 जुलाई। आगामी 06 से 09जुलाई तक कानपुर में होने वाली आठवीं यूपी सीनियर स्टेट कैरम चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु आगरा कैरम एसोसिएशन द्वारा मोहमम्द रेहान, फैसल हुसेन, राकेश अग्रवाल, सरद अली, करसान बेग, आसियान को भेजा जा रहा है। यह जानकारी जिला कैरम संघ की अध्यक्ष राकेश बेदी ने दी है।