14 वीं आगरा ओपन रीज़नल समर कप ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में महर्षि परशुराम,गायत्री पब्लिक,सेंट कानरेड्स, स्वामी बाग स्कूल के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से आगरा को बढ़त

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 25 मई । सेंट कानरेड्स इंटर कॉलेज,खंदारी, आगरा के इण्डोर हॉल में खेली जा रही 14वीं आगरा ओपन रीज़नल समर कप ताइक्वान्डो प्रतियोगिता के दूसरे दिन
महर्षि परशुराम,गायत्री पब्लिक,सेंट कानरेड्स, स्वामी बाग स्कूल के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से आगरा ने बढ़त बना ली है। प्रतियोगिता के निर्णायकों में राष्ट्रीय निर्णायक आशीष जैन,रोहन शर्मा,अभिषेक शर्मा, करन वर्मा,मृत्युंजय कुमार,नितिन बघेल,आलोक,शिवांग सक्सेना,अजीत गुप्ता,संजना शाक्य,निखिल अग्रवाल राहुल कुमार व मनोज कुमार पाल ने सराहनीय कार्य किया।
प्रतियोगिता के आज के मुख्य अतिथि आशुतोष श्रौतीय वरिष्ठ अधिवक्ता एवं विशिष्ट अतिथि  वी के मित्तल (प्रदेश मंत्री बी जे पी) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।प्रतियोगिता के दौरान जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा,सरदार अजय पाल सिंह,अतुल यादव,रुपेश अग्रवाल,राहुल होतवानी ,आशीष त्यागी ,विवेक अग्रवाल आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।
प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम का संचालन 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं सचिव मास्टर पंकज शर्मा द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता पी0एस0एस0, ई0एस0एस0 एवं एल0 ई0 डी0 स्क्रीन के साथ आयोजित की जाएगी की जा रही है।

आज दूसरे दिन खेली गए मुक़ाबलों के परिणाम इस प्रकार रहेः-
स्वर्ण पदक विजेता बालिकाः-स्वाती शुक्ला व अविका राय।
स्वर्ण पदक विजेता बालक:-संतोष कुमार सिंह,पारस कुमार,प्रदीप गौर,सुदर्शन देवनाथ,रिषभ कुमार,अंश बरुआ,आर्यन शाल्य,शौर्य रस्तोगी,तोषान्त कुमार,अक्षज वर्मा,मनीष,आर्को चटर्जी,अक्ष अग्रवाल,सिद्धार्थ सिंह,संस्कार शुक्ला,अभिराज यादव,आशुतोष कुमार मिश्रा। समाचार लिखे जाने तक मुक़ाबले जारी थे। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण रविवार को सायं 4 किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *