आगरा , 23 अक्टूबर। शमशाबाद रोड स्थित Thrive Academy में जापान शोतोकान् फेडरेशन इंडिया के द्वारा ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में आगरा कराटे स्कूल के खिलाड़ियों ने आठ पदक जीते, जिसमें 2 स्वर्ण, 3 रजत, 3 कांस्य पदक थे। पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम-
स्वर्ण
मनीषा चौहान (10),सिफा बख्श (13)
रजत
ओबी चंद्र (11),हिमांशु कुशवाह (12),महक (14)
कांस्य
आराध्य सोलंकी (8),अथर्व सोलंकी (9),सक्षम भदौरिया (11)
इस टीम के मुख्य प्रशिक्षक व उत्तर प्रदेश के तकनीकी निदेशक सेंसई देवजीत घोष रहे। इन सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को सेंसई पंकज शर्मा, सेंसई निर्मल गोस्वामी, तुलसी भास्कर, रूपेश अग्रवाल,शरद कुमार,नितिन सोलंकी,विष्णु मिश्रा,मोहम्मद बुरान,बृजेश कुमार आदि ने शुभकामनाएं दी।