—– दी चेतावनी: दोबारा प्रयोग हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई
आगरा। नगर निगम प्रशासन ने शुक्रवार को शराब ठेके पर छापेमारी कर प्रतिबंधित प्लास्टिक के गिलास मिलने पर कड़ी कार्रवाई की। कमला नगर क्षेत्र में सुल्तानगंज पुलिया से कुछ दूरी पर स्थित कंपोजिट शराब ठेका, जो प्रियंकाके नाम से संचालित है, वहां जांच के दौरान प्लास्टिक गिलास बरामद किए गए।
निगम की टीम ने मौके पर ठेका संचालक पर जुर्माना लगाते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में यदि पुनः प्लास्टिक गिलास का प्रयोग किया गया तो और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। निगम अधिकारियों का कहना है कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध होने के बावजूद खुलेआम इसका इस्तेमाल पर्यावरण के साथ खिलवाड़ है। प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत लगातार ठेकों की भी निगरानी की जा रही है और जो भी दुकानदार, ठेकेदार या व्यापारी नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ आर्थिक दंड के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
वर्जन ——
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल
“शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम लगातार अभियान चला रहा है। किसी भी स्तर पर प्लास्टिक गिलास, थैली या अन्य प्रतिबंधित सामग्री का प्रयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जुर्माने से लेकर कठोर कार्रवाई की जाएगी। हमारा प्रयास है कि जनता भी इस अभियान में सहयोग करे ताकि आगरा स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त शहर बन सके।”