पेड़ पौधों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था,पौध भंडारा कर पेड़- पौधे वितरण करना वन विभाग की अनूठी पहल, कोई हरा पेड़ कटे नहीं, काटने वाले को मिले कड़ी सजा, अगली पीढ़ी को प्रकृति संरक्षण के दें संस्कार- मा. मंत्री बेबी रानी मौर्य
यूपीएसआईडीसी, साइट-सी सिकन्दरा,आगरा में पेड़ लगाओ – पेड़ बचाओ” जन अभियान – 2024 “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत जनप्रतिनिधि वाटिका,आयुष वाटिका, अधिवक्ता वाटिका, उद्योग/ व्यापारी वाटिका, राज्य कर्मचारी वाटिका, नागरिक वाटिका तथा मीडिया बंधुओं के लिए पत्रकार वाटिका को किया गया स्थापित
शहर के विभिन्न पार्कों,कॉलोनी समस्त ग्रामपंचायतों, ब्लॉक,तहसीलों सहित 26 विभागों की सहभागिता से हुआ वृक्षारोपण, मा.सांसद,विधायक गण,नगरीय निकाय अध्यक्ष,ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों व जनपद वासियों द्वारा ताज नगरी को हरा-भरा बनाए रखने को उत्साह से किया वृक्षारोपण
आगरा.20 जुलाई। आज पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ “वृक्षारोपण जन अभियान 2024” का कैबिनेट मंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास श्रीमती बेबीरानी मौर्य , विधायक चौ.बाबूलाल, जिलापंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया , जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी , मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की उपस्थिति हरि शंकरी पौधा रोप कर जनपद में शुभारंभ कर 5426669 पौधों का रोपण किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से “एक पेड़ मां के नाम” लगाने का एक अभिनव आह्वान किया है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ग्लोबल वार्मिंग से बचाव व पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने हेतु “वृक्षारोपण जन अभियान-2024” पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओ, चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में एक ही दिन 20 जुलाई को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक 36.50 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया। मा.मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशवासियों से अपील किया है कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के साथ 20 जुलाई को एक पेड़ अवश्य लगाएं।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य तथा सभी जनप्रतिनिधिगण का पटका पहना व तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। जनप्रतिनिधिगण ने पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान- 2024 में सहभागिता करने वाले वॉलंटियर, विभिन्न सामाजिक, पर्यावरणीय संस्थाओं , हरिहर फाउंडेशन, संस्कृति, सरस्वती, सत्यमेव जयते फाउंडेशन, वात्सल्य, मातृभूमि फाउंडेशन, गायत्री परिवार आदि तथा स्कूल कॉलेज के बच्चों को अधिवक्ता केसी जैन,डॉ.डीवी शर्मा आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र तथा पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी एवं लेखक डॉ. भानु प्रताप सिंह की श्री राम जन्मभूमि पर लिखी पुस्तक “अयोध्या” का सभी मा.गणमान्य ने विमोचन किया।
इस अवसर पर विधायक फतेहपुर सीकरी चौ. बाबूलाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम का आह्वान किया है, बिना वृक्षों के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती, वृक्ष शीतल छाया प्रदान करने के साथ ऑक्सीजन भी देते हैं, उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज लेकिन प्रकृति के सबसे बड़े संरक्षक किसान भी पेड़ों को कटवा रहे हैं, मा. विधायक जी ने सभी जनता तथा विभागों से ईमानदारी से वृक्षारोपण जन अभियान के उद्देश्य को सफल बनाए जाने तथा तथा वृक्षारोपण के बाद पौधों के संरक्षण, सुरक्षा करने का आह्वान किया।
मा.जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया जी ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्षों, वनस्पतियों के क्षरण से वर्षा की कमी, सूखा, तापमान में वृद्धि, कार्बन डाई ऑक्साइड में बढ़ोत्तरी आदि दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं, आज सभी का जीवन संकटमय है आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने, सृष्टि को बचाने सभी एक पेड़ मां के नाम लगाएं,40 लाख की जगह 04 हजार वृक्ष लगाएं लेकिन जैसे मां की सेवा, सम्मान करते हैं उसी प्रकार रोपे गए पौधों को सुरक्षा दें।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे धार्मिक आयोजनों में भंडारा किया जाता उसी प्रकार वन विभाग द्वारा जनपद में पौध भंडारा की अनूठी पहल की है जिसमें पौधों को वितरित किया गया, इसी प्रकार मनुष्यों जानवरों आदि को चिकित्सा हेतु एंबुलेंस व्यवस्था है हमारे जनपद में पेड़ पौधों हेतु भी एंबुलेंस व्यवस्था चलाई जा रही है, पेड़ों के काटने, क्षतिग्रस्त, वृक्षों के सूखने,पानी देने की सूचना पर एंबुलेंस की व्यवस्था वन विभाग द्वारा की गई है यह प्रसन्नता का विषय है। मा. मंत्री महोदया ने मा.प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपनी मां के प्रति प्यार और लगाव रखता है सभी अपनी मां के लिए एक पेड़ लगाएं, इस अभियान के माध्यम से जो अपने मां बाप को वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं उनके लिए भी संदेश है। कैबिनेट मंत्री ने शहर की कहा कि आज सभी रिहायशी क्षेत्रों, कॉलोनियों अपार्टमेंट वृक्ष विहीन हैं, इस बार शहर में 49 डिग्री तक तापमान पहुंच गया, आज पर्यावरण की स्थिति इतनी खराब है कि वृक्ष लगाने का काम सरकार को अपने हाथ में लेना पड़ा है, शहर में हरियाली में बहुत कमी आई है अब सावन के झूले बस्ती, मोहल्लों में नहीं पड़ते पहले ऐसा नहीं था, पंखे की हवा ही पर्याप्त होती थी, उन्होंने आगामी पीढ़ी को प्रकृति के प्रति लगाव,संरक्षण, प्रोत्साहन के संस्कार देने प्रकृति से प्रेम करने की शिक्षा देने का आह्वान किया, उन्होंने प्रशासन तथा वन विभाग को इंगित करते हुए कहा कि जनपद में कोई हरा पेड़ कटे नहीं, काटने बालों को कड़ी सजा दिलाएं, वृक्षों, पेड़ों का हमारे साथ जन्म से लेकर मृत्यु तक साथ रहता है सभी शपथ लें कि जो पौधा हम लगा रहे हैं उसे मां की धरोहर मानकर उसकी सुरक्षा कर जीवन दें, उन्होंने आज लगाए जा रहे प्रत्येक पेड़ की सुरक्षा, संरक्षा तथा जीविता बनाए रखने का ईमानदारी से प्रयास करें जिससे कि अगली पीढ़ी अच्छे वातावरण में पले बढे। वृक्षों हेतु एंबुलेंस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल यूपीएसआईडीसी, साइट-सी सिकन्दरा,आगरा पर जनप्रतिनिधि वाटिका,आयुष वाटिका, अधिवक्ता वाटिका, उद्योग/ व्यापारी वाटिका, राज्य कर्मचारी वाटिका, नागरिक वाटिका तथा मीडिया बंधुओं के लिए पत्रकार वाटिका की स्थापना की गई जहां सभी ने वृक्षारोपण किया। डीएफओ श्री आदर्श कुमार ने बताया कि हरितिमा एप के माध्यम से अन्य विभागों द्वारा पौधों का जियो टैगिंग का कार्य किया जाएगा। वृक्षारोपण जन अभियान 2024 में प्रतिभाग कर रहे समस्त विभागों द्वारा वृक्षारोपण के दौरान ली गई फोटोग्राफ /वीडियो “मेरी लाइफ” पोर्टल पर संबंधित विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन कर अपलोड किया जाएगा तथा रोपित किए गए पौधों की सघन मॉनिटरिंग की जाएगी।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, वन संरक्षक अनिल कुमार पटेल, डीएफओ आदर्श कुमार, उद्यान अधिकारी रजनीश पांडे सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।