आगरा। दैनिक जागरण आगरा समेत विभिन्न समाचार पत्रों में कार्यरत रहे पी एल वर्मा का निधन शुक्रवार शाम को हो गया। उनकी अंत्येष्टि शनिवार को होगी। श्री वर्मा के भांजे एवं दैनिक जनसंदेश के कार्यकारी संपादक संजय वर्मा ने बताया कि वे विगत कुछ समय से गंभीर बीमार थे। हंसमुख स्वभाव के पी एल वर्मा के निधन पर मीडिया जगत में शोक है। कानपुर के मूल निवासी पीएल वर्मा यहां ट्रांसयमुना कालोनी में रहते थे।