वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत पात्र व्यक्ति करायें बैंक से आधार सीडिंग

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा.27.10.2023/जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सतीश कुमार ने अवगत कराया है कि चल वित्तीय वर्ष 2023-24 में वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभान्वित पेंशन धारकों को आधार बेस्ड प्रणाली के माध्यम से पेंशन की धनराशि का भुगतान किया जाना है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि जनपद में कई पेंशन धारक ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपनी बैंक में आधार सीडिंग/डी0बी0टी0/एन0पी0सी0आई0 नहीं कराया गया है, जोकि कराया जाना अनिवार्य है। वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत ऐसे पेंशन धारक, जिन्होनें अभी तक अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग/डी0बी0टी0/एन0पी0सी0आई0 नहीं करायी है, वह तत्काल अपनी बैंक शाखा में सम्पर्क कर अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग/डी0बी0टी0/एन0पी0सी0आई0 करायें, जिससे कि आपको निर्वाध रूप से पेंशन प्राप्त हो सके।
—————

बेगम अख्तर पुरस्कार“ हेतु आवेदन आमंत्रित

आगरा.27.10.2023/उ0प्र0 शासन द्वारा वित्तीय वर्ष-2023-24 में मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी व गजल विद्याओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हों, को “बेगम अख्तर पुरस्कार“ से सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रू0 05 लाख की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (नगर) ने देते हुए जनपद के पात्र महानुभावों से 15 नवम्बर 2023 तक आवेदन करने का आग्रह किया है, जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सकें। पुरस्कार सम्बन्धी नियमावली एवं निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की वेबसाइट www.upculture.up.nic.in पर देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *