हादसों की हकीकत जानने को स्मार्ट सिटी पहुंच रहे लोग

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। शहर में अपने या अपने लोगों के साथ हुए हादसों की हकीकत जानना अब आसान हो गया है। स्मार्ट सिटी द्वारा शुल्क निर्धारित किये जाने के बाद आई ट्रिपिल सी में लोगों़ का जुटना शुरु हो गया है। पिछले पन्द्रह दिनों में 54 लोग विभिन्न मामलों में सी0सी0टी0वी0 फुटेज देखने के लिए स्मार्ट सिटी पहुंचे जिनमें से 45 लोगों को फुटेज दिखाई गयी। इस दौरान सर्वाधिक फुटेज चोरी से संबंधित थीं। नौ केस ऐसे थे जिनकी फुटेज कैमरों में कैद नहीं हो पाई।
मुख्य डाटा अधिकारी सौरभ अग्रवाल के अनुसार 14 से 28 फरवरी तक एक्सीडेंट के फुटेज देखने के लिए सात लोग नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी के आई ट्रिपिल सी पहुंचे। इनमें से आधा दर्जन लोगों को फुटेज दिखाई गयी जबकि एक मामले की फुटेज उपलब्ध नहीं थी। इसी प्रकार से चोरी के मामलों को लेकर फुटेज देखने पहुंचे 13 में से 12 लोगों को फुटेज दिखाई गयी। लोगों के गायब होनेे और लूट के फुटेज देखने को तीन तीन लोग पहुंचे। वाहन व अन्य चोरी के मामलों में भी नौ लोग फुटेज देखने के लिए पहुंचे।
स्मार्ट सिटी के माध्यम से नगरीय सीमा पन्द्रह सौ सी0सी0टी0वी कैमरे हर तिराहे व चौराहों पर लगाये गये हैं। ये कैमरे चौबीस घंटे शहर में घटने वाली हर छोटी बड़ी घटना पर बारिकी से नजर रखते हैं। पुलिस के अलावा आम नागरिक भी उनके साथ होने वाली तमाम वारदातों और दुर्घटनाओं में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेज का इस्तेमाल करते हैं।

—-तीस मिनट फुटेज देखने को देना होता है सौ रुपये चार्ज—-

यदि कोई व्यक्ति स्मार्ट सिटी आकर सी0सी0टी0वी0 कैमरों को फुटेज को देखना चाहता है तो उसे पहले तीस मिनट के लिए सौ रुपये का चार्ज देना होता है। इसके बाद हर तीस मिनट के बाद ये शुल्क 150 प्रति तीस मिनट के हिसाब से बढ़ता जाता। अवकाश दिवस शनिवार व रविवार को पहले तीस मिनट के लिए ये चार्ज 250 रुपये रखा गया। इसके बाद हर तीस मिनट के बाद ये चार्ज पांच सौ रुपये के हिसाब से शुल्क लिया जाता है।

—- पुलिस के लिए निशुल्क व्यवस्था —

चीफ डाटा ऑफीसर के अनुसार सी0सी0टी0वी0 फुटेज देखने के लिए पुलिस से किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है। एक बार केवल एक व्यक्ति को ही फुटेज देखने की अनुमति दी जाती है। व्यक्ति को आधार कार्ड के साथ एक फार्म भी भरकर देना होता है जिसमें घटना की विस्तृत जानकारी भरनी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *