ग्यारह सीढ़ी पार्क में आने वाले लोगों का पगड़ी पहनाकर होगा स्वागत, ऊँट-घोड़ा की सवारी और पपेट शो लगाएंगे मनोरंजन में चार चाँद

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

ताज महोत्सव 2024 के अंतर्गत ग्यारह सीढ़ी पर आयोजित दो दिवसीय आयोजन की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी,व जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी ने किया स्थलीय निरीक्षण

ग्यारह सीढ़ी स्थल तक की एप्रोच रोड़ को दुरुस्त करने, साफ़-सफाई, मलबा हटाने हेतु मंडलायुक्त द्वारा दिये गए निर्देश

आगरा. 23 फरवरी। आज शुक्रवार को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी ने अधीनस्थ अधिकारियों संग ताज महोत्सव के अंतर्गत ग्यारह सीढ़ी स्थल पर आयोजित पतंग महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए मंडलायुक्त ने पतंग की थीम पर कार्यक्रम स्थल को सजाने-संवारने के निर्देश दिये। पूर्व में हुई ताज महोत्सव समिति की बैठक में निर्देश देने के बावजूद निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल तैयार न होने पर नाराजगी जताई। कल (शनिवार) सुबह तक सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।

पतंग महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को ताज पार्श्व की सुंदर और आकर्षक छवि दिखे इसके लिए पार्क में समुचित साफ-सफाई एवं घास को समतल कराने के निर्देश दिये। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाली एप्रोच रोड को दुरुस्त करने, सड़क के दोनों ओर लगे मलबे के ढेर को हटाकर समुचित साफ सफाई करने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण हेतु बढ़िया लाइटिंग एवं जगह-जगह बड़े गमले रखने के निर्देश दिये। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम मंच, मुख्य द्वार, लाईट एंड साउंड, सेल्फ़ी पॉइंट आदि को ससमय तैयार करने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के संबंधित को निर्देश दिये।

ग्यारह सीढ़ी पार्क में नीरी की गाइडलाइंस के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी के निर्देशन में दो दिवसीय आयोजन (25-26 फरवरी) के तहत सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे। 4-4 ऊँट-घोड़े मौजूद रहेंगे जिसकी सवारी की जा सकेगी। उत्पादों-व्यंजनों की स्टालें लगेंगी। फोटो प्रदर्शनी लगाई जायेगी। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों का राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, हरियाणवी, मराठी आदि स्टाइल में पगड़ी बांधकर सभी का स्वागत किया जाएगा। कठपुतली शो के माध्यम से लोगों का मनोरंजन भी किया जाएगा। आकर्षक परिधानों में कलाकार भी सजधज कर आयेंगे जिनके साथ लोग ताज पार्श्व में फोटोग्राफी कराकर खुबसूरत पलों को कैद कर सकेंगे। निरीक्षण में एडीए सचिव  क्रांति शेखर , अपर नगर आयुक्त  सुरेंद्र प्रसाद , एडीए अधिशासी अभियंता सहित नगर निगम, टोरेंट आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *