आगरा। स्मार्ट हेल्थ सेंटर नगर निगम की ओर से आक्रति पब्लिक स्कूल जटपुरा लोहामण्डी पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहाँ पर 70 से अधिक लोगों नें अपने खून की जाँच कराई। केम्प का शुभारंभ पार्षद शरद चौहान ने किया l
स्मार्ट हेल्थ सेंटर नगर निगम द्वारा प्रत्येक रविवार को मेगा केम्प का आयोजन किया जा रहा है जहाँ पर आम जनता के लिये सी जी एच एस दरों से भी कम दरों पर सभी प्रकार की खून और पेशाब की जाँच की जा रहीं हैं l स्मार्ट हैल्थ सेंटर पर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर अत्याधुनिक मशीनों द्वारा आम जनता की समस्त प्रकार की खून और पेशाब की समस्त प्रकार की जाँच अपने चारो सेंटर नगर निगम, गधापाडा , हनुमान मन्दिर क्रोसिंग खंदारी और सेंट्रल पार्क आवास बिकास पर नियमित रूप से की जा रहीं हैं लेकिन प्रत्येक रविवार को निर्धारित दरों से भी कम दरों पर केम्प का आयोजन कर आम जनता को सुबिधा उपलब्ध करायी जा रही है l
स्मार्ट हेल्थ सेंटर नगर निगम पर पैथोलाजी सुविधा के अतिरिक्त बहुत ही सामान्य दरों पर समस्त प्रकार के दांतों का इलाज वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा, नजर और धूप के चश्में सस्ती दरों पर, वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा ओ पी डी मात्र 100 रुपये में और सभी प्रकार की दवाइयाँ 20 से 70 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध हैं।