आगरा.12.12.2023। जनपद में दिनांक 17.12.2023 को पेंशन दिवस मनाया जायेगा।उक्त पेंशन दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार,आगरा में प्रातः 11 बजे किया गया है, जिसमें पेंशनर्स बन्धु अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु आवेदन भी कर सकते हैं। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने पत्र जारी कर समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारी तथा समस्त पेंशनर्स एसोशियेशन/पदाधिकारी/संगठन,आगरा शाखा आगरा को अपने स्तर से समस्त पेंशनरों को सूचित करने हेतु निर्देश दिए हैं,जिससे इस अवसर पर पेंशनरों की समस्याओं का निराकरण कराया जा सके। साथ सभी विभागों के अधिकारियों को भी स्वयं पेंशन दिवस के कार्यक्रम में निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
