लघु सभागार, कार्यालय आयुक्त, आगरा मण्डल में पेंशन अदालत का आयोजन 27 मार्च को

Press Release उत्तर प्रदेश

पेंशनर/सेवानिवृत्त कर्मचारी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन/प्रकरण, दिनांक 21 मार्च तक दस्ती रूप में अथवा पंजीकृत डाक द्वारा कर सकते हैं प्रेषित

आगरा-05.03.2025/अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन महिमा चन्द्र ने अवगत कराया है कि आयुक्त, आगरा मण्डल, आगरा द्वारा दिनांक 27.03.2025 को अपरान्ह सायं 04:00 बजे से लघु सभागार, कार्यालय आयुक्त, आगरा मण्डल, आगरा में पेंशन अदालत आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में पेंशन अदालत में अपने-अपने पेंशन प्रकरणों की सुनवाई हेतु संबंधित पेंशनर/सेवानिवृत्त कर्मचारी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन/प्रकरण, कार्यालय-अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, आगरा मण्डल, आगरा के जिलाधिकारी प्रांगण, एम०जी० रोड आगरा स्थित कार्यालय में दिनांक 21.03.2025 तक दस्ती रूप में अथवा पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित कर सकते हैं।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि पेंशन अदालत में प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदन पत्र का प्रारूप, मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी, आगरा/मथुरा/फिरोजाबाद/मैनपुरी अथवा अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, आगरामण्डल, आगरा के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। पेंशन निदेशालय की वेबसाइट
www.Pensiondirectorate.up.nic.in से भी उक्त आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *