अपर नगर आयुक्त ने किया शमसाबाद रोड का निरीक्षण
बसई मंडी के निकट पाई गयी भारी गंदगी
आगरा, 16 दिसंबर । गंदगी पाये जाने पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कार्यदायी संस्था जेएस एनवायरों के खिलाफ पेनाल्टी जगाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। वे आज ताजगंज जोन में विभिन्न स्थानों पर दौरा कर सफाई और सौंदर्यीकरण की व्यवस्थाओं को परख रहे थे।
ष्शमसाबाद रोड पर एकता चौकी तक और शमसाबाद से फतेहाबाद रोड को जाने वाले सौ फुटा रोड पर कई स्थानों पर डिवायडर क्षतिग्रस्त पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यकत करते हुए तत्काल उनकी मरम्मत कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि डिवायडरों के क्षतिग्रस्त होने से धूल उड़ने की वजह से वायु प्रदूषण हो रहा है। पंचवटी और आसपास के इलाकों में डिवायडरों पर किये गये अतिक्रमण हटवाये जाने और चौड़े डिवायडरों पर हरियाली विकसित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने इसके बाद आगरा चौपाटी रोड का भी निरीक्षण किया। यहां पर चौपाटी को जाने वाले मार्ग के एंड पर कूडा पाये जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश देते हुए एसएफआई योगेंद्र कुशवाह को निर्देशित किया कि जो भी ठेल धकेल वाले रात के समय यहां पर गंदगी करते हैं उन पर जुर्माना लगाया जाए। होटल डबल ट्री हिल्टन के पास डिवायडर और फुटपाथों पर लगे पेड़ों की प्रूनिंग कराने के भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये