सब्जी मंडी होगी व्यवस्थित, सड़क किनारे ठेलों पर सख्ती होगी
पुरानी सब्जी मंडी में बने प्लेटफार्म का पुनः आवंटन कराया जाएगा
आगरा। नगर निगम प्रशासन ने पीपल मंडी स्थित वर्षों से बंद पड़ी पार्किंग को जीर्णोद्धार कर फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। लंबे समय से उपयोग में न होने के कारण इस पार्किंग में लोगों ने अपने जानवर बांधने शुरू कर दिए थे। अब नगर निगम इसके जीर्णोद्धार के बाद नये नियमानुसार टेंडर निकालकर इसका संचालन कराएगा। पार्किंग चालू होने के बाद क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों के कारण लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी और नगर निगम प्रशासन को आय भी होगी।
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने निरीक्षण के बाद बताया कि पार्किंग के साथ ही पीपल मंडी स्थित सब्जी मंडी को भी पूरी तरह व्यवस्थित किया जाएगा। पार्किंग के नीचे यहां पहले से बने प्लेटफार्म पर ही सब्जी दुकानदारों को स्थान दिया जाएगा। साफ-सफाई और पेंटिंग के बाद इन प्लेटफार्म का पुनः आवंटन होगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने के बाद सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले ठेल धकेल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि यातायात सुगम रहे और बाजार का स्वरूप आकर्षक बने।
निरीक्षण के दौरान पार्षद राकेश जैन और रवि माथुर भी मौजूद रहे और उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सुझाव दिए। नगर निगम का मानना है कि इन पहल से पीपल मंडी क्षेत्र में न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी बल्कि बाजार की स्वच्छता और सौंदर्य भी बढ़ेगा।