आगरा, 5 जून। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार ताइक्वांडो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ द्वारा 12 से 14 जून तक मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में आयोजित होने वाली 15वीं महाकाल राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु पवन कुमार यादव, करन वर्मा,मृत्युंजय कुमार व नितिन बघेल को निर्णायक नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पवन कुमार यादव, करन वर्मा,मृत्युंजय कुमार व नितिन बघेल दक्षिण कोरिया से ब्लैक बैल्ट धारक व ताइक्वांडो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया -राष्ट्रीय निर्णायक पैनल के चयनित (ग्रैड-2 एवं ग्रेड-3) राष्ट्रीय निर्णायक हैं व 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच मास्टर पंकज शर्मा के शिष्य हैं। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सीईओ संगीता शर्मा व साथी खिलाड़ियों ने उन्हें अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं।