कासगंज (आगरा)। तीन दिन पहले पटियाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे की जांच चल रही है। अब तक की जांच में स्पष्ट हुआ है कि बुलेरो चालक की लापरवाही से ही हादसा हुआ। चालक को झपकी लग गई थी। एआरटीओ ने फर्रुखाबाद के एआरटीओ को पत्र लिखकर वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने और बुलेरो वाहन का पंजीयन निलंबित करने की संस्तुति की है।
गांव अशोकपुर के समीप हुए हादसे में फर्रुखाबाद के गांव घसिया चिलौली के आठ, गांव कुमरपुर इमलाख निवासी आटो चालक एवं मेंहदीबाग गांव निवासी एक महिला की मौत हुई थी। इन 10 मौतों ने सड़क को खून से लाल कर दिया। मामले में हर पहलू पर जांच हो रही है। परिवहन विभाग ने अपनी जांच पूरी की है। बुलेरो चालक की लापरवाही सामने आई है। एआरटीओ राजेश राजपूत ने फर्रुखाबाद के एआरटीओ को पत्र लिखा है। क्योकि आटो और बुलेरो कार फर्रुखाबाद जिले के परिवहन कार्यालय में पंजीकृत हैं। एआरटीओ ने संस्तुति की है कि बुलेरो कार के चालक का लाइसेंस रद्द किया जाए और वाहन का पंजीयन भी निलंबित कर दिया जाए।
चार धाराओं में चालक पर मुकदमा
सार्वजनिक स्थान पर वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाना, लापरवाही से किसी की मृत्यू होना सहित अन्य बिंदुओं को इंगित करने वाली चार धाराओं में बुलेरो चालक के खिलाफ पटियाली कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है। कोतवाली प्रभारी जीपी सिंह ने बताया है कि मामला दर्ज करने के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बुलेरो कार का चालक नींद में था। उसकी लापरवाही से हादसा हुआ। यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया है। एआरटीओ फर्रुखाबाद को पत्र लिखकर चालक का लाइसेंस रद्द करने और वाहन का पंजीयन निलंबित करने की संस्तुति की है। – राजेश राजपूत, एआरटीओ