आगरा। खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा स्थानीय प्रशिक्षण शिविरों के संचालन हेतु रखे जाने वाले अंशकालिक प्रशिक्षकों के अन्तर्गत 29 खेलों (पावरलिफ्टिंग एवं साइकिलिंग को छोड़कर) में रिक्तियों पर जेम पोर्टल के माध्यम से सेवाप्रदाता फर्मों के माध्यम से अंशकालिक प्रशिक्षक रखे जाने हेतु रिक्तियां दिनाँक 25.05.2025 से जेम पोर्टल पर प्रदर्शित हो गई हैं। जेम पोर्टल पर आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि दिनाँक 08.06.2025 हैं।
अतः अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी जेम पोर्टल पर पर अपना आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा में सम्पर्क किया जा सकता हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने दी।