आगरा, 30 मई। कानपुर जिले के गौरव इण्टरनेशनल स्कूल में 26 से 28 मई तक खेली गई उत्तर प्रदेश ओपन राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा-ताजनगरी के पारस कुमार ने आगरा की ओर से सीनियर बालक वर्ग के अण्डर 63 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा में प्रतिभाग कर अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने का गौरव हासिल किया। पारस फाइव डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक पंकज शर्मा से दयालबाग में स्वामी बाग हायर सेकेण्ड्री स्कूल पर विगत् 5 वर्ष से ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का गहन प्रशिक्षण ले रहे है।
आज आगरा वापस लौटने पर पारस के गुरू पंकज शर्मा ने उन्हें स्वर्ण पदक पहनाकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि पारस पूर्व में भी अनेक राष्ट्रीय,राज्य एवं जिला स्तरीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। पारस की इस सफलता पर जिला ताइक्वान्डो संघ के अध्यक्ष डा. एम सी शर्मा, सचिव पंकज शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा,अनीता शर्मा एवं समस्त साथी ताइक्वान्डो खिलाड़ियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दीं हैं।