आगरा । कानपुर के एलन हाउस स्कूल में 21 से 23 फ़रवरी तक खेली गई सीनियर (बालक एवं बालिका) उत्तर प्रदेशीय राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा ताइक्वान्डो के पारस बघेल ने सीनियर बालक वर्ग के अंडर 63 किग्रा भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतकर आगरा जिले का नाम रोशन किया ।
स्वर्ण पदक जीतने पर पारस का चयन नासिक(महाराष्ट्र) के डिविज़नल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में 27 फ़रवरी से 1 मार्च तक होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता हेतु हुआ है । आगरा वापस लौटने पर पारस बघेल का नील फ्लोरेंस सोसाइटी परिसर के पार्क में उनके प्रशिक्षक एवं ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सचिव मास्टर पंकज शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा एवं साथी खिलाड़ियों द्वारा मेडल एवं फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया ।
उल्लेखनीय है कि पारस बघेल 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा के शिष्य हैं। पारस कुमार को ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा ने अपनी हार्दिक बधाई दी।