नासिक (महाराष्ट्र) । नासिक में खेली गयी राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा के पारस बघेल ने सीनियर बालक वर्ग के अंडर 63 किग्रा भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतकर आगरा ज़िले का नाम रोशन किया ।
उल्लेखनीय है कि पारस बघेल 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा के शिष्य हैं। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा,सचिव/ उनके प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा एवं साथी खिलाड़ियों द्वारा उन्हें अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।