पैरा एथलीट रविन्द्र सिंह को खेल विभाग करेगा सम्मानित

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 28 फरवरी। रविन्द्र सिंह, पैरा एथलीट ने  संजय शर्मा, क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी से मोबाइल पर सम्पर्क कर अवगत कराया कि वे एथलेटिक्स के नेशनल मेडलिस्ट हैं।  एशियन व वर्ल्ड चैम्पियनशिप हेतु कुछ उपकरणों की आवश्यकता है। तथा पूर्व में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा स्तर से एथलेटिक्स के उपकरण मिले थे। जिनके कारण वे नेशनल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर सकें हैं।

क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी द्वारा  रविन्द्र सिंह को आज  स्टेडियम आमंत्रित किया गया। तथा उनके पैरा खिलाड़ी होने के कारण क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी स्वयं कार्यालय से निकलकर हाकी मैदान के पास उक्त खिलाड़ी से मिलें, तथा उन्हे आश्वासन दिया गया कि खेल विभाग / उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शासन द्वारा संचालित विभिन्न पैरा खिलाड़ियों की योजनान्तर्गत हर पैरा खिलाड़ी को आवश्यक सहायता एवं पदक विजेता होने पर नकद पुरस्कार से सम्मानित कराये जाने की कार्यवाही की जायेगी।  रविन्द्र सिंह ने उनके खेल के अभ्यास हेतु विभिन्न एथलेटिक्स खेल के उपकरणों की मॉग की गई, जिस पर उन्हे पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *