25 एवं 26 अगस्त को होने वाले 2 दिवसीय 62वें पूम-डान एक्ज़ामनर कोर्स के लिए भी उनका चयन हो गया है,जिसमें वह प्रतिभाग करेंगे
आगरा, 24 अगस्त। ज़िला ताइक्वान्डो संघ के अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार झारखंड प्रदेश के राँची(खटंगा)शहर खेलगाँव के हरिवंश ताना भगत इंडोर हॉल में “वर्ल्ड ताइक्वान्डो”सियोल, साउथ कोरिया की अंतरराष्ट्रीय संस्था कुकिवान द्वारा ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से 21 से 24 अगस्त तक इंडिया/ में ताइक्वान्डो के 45 वर्ष के इतिहास में पहली बार आयोजित किए जा रहे 112वें अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर्स कोर्स सेमिनार में आगरा ताइक्वांडो के 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक, पंकज शर्मा ने इंडिया/भारत की ओर से प्रतिभाग करते हुए सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है।
-जिसके परिणाम स्वरूप 25 एवं 26 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाले (2 दिवसीय) 62वें पूम-डान एक्ज़ामनर कोर्स के लिए कुकिवान टीम द्वारा पंकज शर्मा का चयन कर लिया गया है,जिसने वो आज और कल इसमें भी प्रतिभाग करेंगे।
ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सीईओ संगीता शर्मा एवं सभी साथी खिलाड़ियों ने उन्हें अपनी हार्दिक बधाई दी है।