आगरा। ज़िला ताइक्वान्डो संघ के अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार झारखंड प्रदेश के राँची(खटंगा)शहर खेलगाँव के हरिवंश ताना भगत इंडोर हॉल में “वर्ल्ड ताइक्वान्डो”सियोल, साउथ कोरिया की अंतरराष्ट्रीय संस्था कुकिवान द्वारा ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से 21 से 24 अगस्त एवं 25 से 26 अगस्त 2024 तक इंडिया/भारत देश में पहली बार आयोजित किए,112वें इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर्स कोर्स एवं 62वें पूम-डान इंटरनेशनल एक्ज़ामनर कोर्स को भी आगरा ताइक्वांडो के 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक, पंकज शर्मा ने भारत देश की ओर से प्रतिभाग करते हुए सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है।
ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सीईओ संगीता शर्मा एवं सभी साथी खिलाड़ियों ने उन्हें अपनी हार्दिक बधाई दी है।