योग प्रतियोगिता में पल्लवी जायसवाल सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय विरनई, डीघ को मिला पहला स्थान

Press Release उत्तर प्रदेश

भदोही। जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का कार्यक्रम आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, भदोही में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों हेतु योग प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 स्वयं और समाज के लिए योग का आयोजन किया गया।जिसमें विकास चौधरी डायट प्राचार्य,भदोही, भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही एवम राजीव सिंह डायट प्रवक्ता, भदोही के देख रेख में किया गया।पतंजलि से योग गुरु राज कुमार यादव,सरिता बरनवाल जज समिति ने पल्लवी जायसवाल सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय विरनई, डीघ, भदोही को प्रथम स्थान,शिल्पी को द्वितीय, एवं प्रीति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।प्रतियोगिता का समापन प्राचार्य द्वारा पुरस्कार वितरण करके किया गया।जिसमें मुश्ताक अहमद, शेर सिंह, ऋचा, सियाराम पाल, ओम प्रकाश आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *