इंटर हाउस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता स्वामी बाग स्कूल

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। स्वामी बाग स्कूल,हीरा बाग कॉलोनी,दयालबाग के प्रांगण में हॉकी जादूगर मेज़र ध्यानचंद के जन्म दिवस पर एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर निःशुल्क इंटर हाउस ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा द्वारा किया गया। जोकि बालक एवं बालिका वर्ग के सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर फाइट एवं पूमसे स्पर्धा में किया गया ।

जिसमें सब-जूनियर,कैडेट,जूनियर व सीनियर फाइट एवं पूमसे के स्वर्ण पदक विजेता ताइक्वांडो खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-

बालक वर्ग :- संतोष कुमार सिंह,माधव गौतम, सुदर्शन देबनाथ,इशांत रिषभ सिंह,जतिन बघेल,मितुल सिंघल,अर्नव बाला,ओम,रूद्र शर्मा,ध्रुव चाहर,सनी ठाकुर,हिमांशु ठाकुर,अनिकेत जैसवाल,अमन ठाकुर,रोहित ठाकुर,सम्भव कुलश्रेष्ठ,गगन चौधरी व अवयुक्त सिंह ।

बालिका वर्ग:- गौरांशी कटारा,प्रेरणा चाहर,यशस्वी गौतम,कृतिका बाउरी,मोक्षदा शर्मा,देविका,वंशिका, महिमा,गर्विता चौधरी,अहाना ख़ान, निकिता जैसवाल,प्रियंका ठाकुर,राधिका, परी माथुर,सुमुल,दिव्या बघेल व इतिका उपाध्याय ।

प्रतियोगिता का उदघाटन ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा ने किया जबकि पुरस्कार वितरण सचिव एवं अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा एवं सीईओ संगीता शर्मा द्वारा किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *