राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज तीनों वर्गों में ओवरऑल उपविजेता रहा।
ओवरऑल उपविजेता श्री रत्न मुनि जैन बालिका इंटर कॉलेज रहा।
आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम,सदर बाज़ार की शूटिंग रेंज में 69वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण बालक /बालिका वर्ग के संयोजक प्रधानाचार्य आनंद इंटर कॉलेज अशोक कुमार गुप्ता एवं चन्द्रा बालिका विद्यापीठ इंटर कॉलेज डॉ रचना शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
जिसमें बालक वर्ग मैं महाराजा अग्रसेन इ का के खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के कारण अंकों के आधार पर तीनों वर्गों में ओवरऑल विजेता होने का गौरव हासिल किया। तीनों वर्गों में ओवरऑल उपविजेता राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज आगरा रहा।बालिका वर्ग मैं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,नैनाना जाट के खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के कारण अंकों के आधार पर तीनों वर्गों में ओवरऑल विजेता होने का गौरव हासिल हुआ।
ओवरऑल उपविजेता रत्नामुनि जैन बालिका इंटर कॉलेज की टीम रही।
परिणाम इस प्रकार हैं:-
बालक अंडर 14 वर्ष:-
फरमान, महाराजा अग्रसेन (प्रथम)
दीपक ,जी आई सी (द्वितीय)
अनमोल एम डी जैन (तृतीय)
बालक अंडर 17 वर्ष:-
सुमित दिवाकर महाराजा अग्रसेन (प्रथम)
जिग्नेश सोनी महाराजा अग्रसेन (द्वितीय)
नितिन कुमार जी आई सी (तृतीय)
बालक अंडर 19 वर्ष:-
चिराग यादव महाराजा अग्रसेन(प्रथम)
राजा हुब्बलाल ई० का०(द्वितीय)
गौरव कुमार महाराजा अग्रसेन (तृतीय)
बालिका अंडर 14 वर्ष:-
आलिया (प्रथम)
खुशी (द्वितीय)
यासमीन (तृतीय)
बालिका अंडर 17 वर्ष:-
छवि (प्रथम)
रागिनी (द्वितीय)
हिमांशी (तृतीय)
बालिका अंडर 19 वर्ष:-
मोनिका (प्रथम)
दीपिका (द्वितीय)
मुस्कान (तृतीय)
सभी छात्राएं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के रही। निर्णायक की भूमिका दक्ष गौतम, शूटर वरुण सिंह, शूटर श्रेया शर्मा, शूटर जेरी ने निभाई। प्रतियोगिता संपन्न कराने में अनिल कुमार,रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा,सौरभ सिंह, पंकज कुमार, रेखा शमी, सुमन लता यादव, प्रदीप शर्मा, राजन सिंह, मोहम्मद अहमद, आदि ने सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता का सफल संचालन सौरभ सिंह भदौरिया ने किया।